गोरखपुर, जनवरी 23 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल रसुलपुर नंबर दो के आमघाट निवासी सरोज देवी से शुक्रवार की शाम को नई बाजार नेकवार मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने छिनैती की। घटना की सूचना पर झंगहा थानेदार अनूप सिंह व एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र पहुंचे। नई बाजार नेकवार मार्ग पर स्थित डॉ. भिमराव अम्बेडकर जूनियर हाईस्कूल के पास महिला जा रही थी। बाइक सवार तीन बदमाश मोबाइल, पैसा कुछ खेत के जरूरी कागजात छीनकर फरार हो गए। महिला ने घटना की सूचना अपने घर और डायल 112 को दी। झंगहा थानेदार अनूप सिंह महिला से पूछताछ की। नई बाजार पुलिस चौकी पर पहुंचे एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र ने पीड़ित महिला से जानकारी ली। झंगहा पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...