देवरिया, सितम्बर 21 -- बरहज, हिंदुस्तान संवाद। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम नौका टोला बगीचे के निकट शनिवार को शाम लगभग सवा चार बजे बाइक सवार बदमाशों ने दूधिये को गोली मार दी और फरार हो गए। गोली दूधिये के कान के निकट सिर में लगी। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सक ने स्थिति गम्भीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर देवार निवासी सुरेंद्र यादव 30 पुत्र राम अवतार यादव नगर के पचौहा बाइपास के निकट मकान बनवा कर रहता है। वह दूध बेचने का काम करता है। हर रोज दूध के लिए गांव जाता है। शनिवार को वह साइकिल से परसिया कुर्ह में नाव पकड़ने जा रहा था। अभी वह बेलडॉड़ स्थित होटल के निकट पहुंचा था कि पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसके ऊपर गोली चला दी। संयोग कि गोली युवक को...