मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पारू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास 27 अगस्त को एसएच 74 पर बाइक सवार दो बदमाशों ने साइकिल सवार से 95 हजार रुपये छीन लिया। मामले में जगदीशपुर बाया निवासी सोनू कुमार ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वे निजी स्कूल में वाहन चलाते हैं। जमीन खरीदने के लिए बुधवार को वह पीएनबी की शाखा से बैंक से 95 हजार की निकासी कर साइकिल से घर लौट रहा था। विद्यालय के पास पहुंचने पर पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आये और साइकिल को धक्का देकर गिरा दिया। जब तक उठता, तब तक कंधे में लटका बैग छीनकर देवरिया की ओर भाग गए। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...