चंदौली, जनवरी 9 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नाथूपुर गांव के सिवान में बाइक सवार दो चोरों ने शुक्रवार की दोपहर ग्राम प्रधान के बकरी को उठाकर लेकर भागने लगे। इस दौरान बकरी चोरों का ग्रामीणों ने पीछाकर पड़ाव चौराहे के समीप रेलवे डाट पुल के समीप पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर बकरी चोरों को उनके हवाले कर दिया। ग्राम प्रधान चून्नू खान ने बताया कि सिवान में उनकी बकरी चर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक एक बकरी लेकर भागने लगे। इसके बाद गांव के कुछ साहसी युवक बाइक लेकर पीछे पड़ गये और पकड़ लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अगली कार्रवाई करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...