लखनऊ, जून 16 -- निगोहां। निगोहां में रविवार को तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रामा सेंटर में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। निगोहां निवासी खलील के मुताबिक बेटा कलीम (20) निगोहां-नगराम मोड़ पर स्थित दुकान पर कार की डेंटिग-पेंटिंग करता था। रविवार शाम को कलीम काम कर दुकान से निकलकर सड़क पार कर रहा था तभी नगराम की तरफ से आए बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में कलीम उछलकर दूर जा गिरा। उधर, हादसे के बाद भाग रहे बाइक सवार को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस कर्मियों ने कलीम को सीएचसी भेजवाया। जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी नगराम के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...