नोएडा, जून 17 -- नोएडा। सेक्टर-51 निवासी सनी कुमार रविवार को ड्यूटी करके ऑटो से घर आ रहे थे। होशियारपुर गांव के हनुमान चौक के पास वह ऑटो से उतर रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक पर एक बदमाश आया और उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने कुछ माह पहले ही मोबाइल खरीदा था। गनीमत रही कि वारदात के दौरान पीड़ित जमीन पर गिरकर घायल नहीं हुआ। बदमाश की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...