मुंगेर, जनवरी 25 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार की सुबह हवेली खड़गपुर- बरियारपुर मुख्य मार्ग पर बैजलपुर मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक के पीछे बैठा एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक को हल्की चोटें आई है। मृतक बरियारपुर थाना क्षेत्र के नजीरा बिंद टोला गांव निवासी साहिब सिंह का पुत्र रघुवर सिंह था। जानकारी के अनुसार रघुवर सिंह हवेली खड़गपुर प्रखंड के गोबड्डा स्थित अपने भाई की सास के निधन के बाद श्राद्ध कर्म का सामान लाने के लिए बगल के एक आदमी के साथ बाइक पर सवार होकर हवेली खड़गपुर की तरफ आ रहा था। रघुवर बाइक के पीछे बैठा हुआ था। इसी क्रम में बैजलपुर मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गयी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक क...