महाराजगंज, सितम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर में अफरा-तफरी का माहौल उस समय बन गया, जब ग्रामीणों ने बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को चोर समझकर पकड़ लिया। उनकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनों युवकों को थाने लाई, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दो युवक अपने रिश्तेदार के घर किशुनपुर जा रहे थे। लेकिन भटककर बगल के गांव रामनगर पहुंच गए। अपरिचित युवकों को देखकर ग्रामीणों ने संदिग्ध समझकर शोर मचाते हुए पकड़ लिया। देखते ही देखते गांव में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों युवकों की धुनाई शुरू कर दी। पूछताछ में दोनों की पहचान रत्नेश व शिवकुमार निवासी गुरली रमगढ़वा थाना कोठीभार के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया की ...