प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। चमरौधा पुल के पास से गायघाट जाने वाली सड़क पर बुधवार अपराह्न बाइक सवार दो युवकों से बदमाशों ने तमंचा सटाकर मोबाइल और तीन हजार रुपये लूट लिया। सूचना पर अंतू पुलिस के साथ ही सीओ सिटी ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। फतनपुर के बीरापुर निवासी रितिक जायसवाल बुधवार अपराह्न अपने एक दोस्त के साथ रिश्तेदारी में जा रहा था। चिलबिला के करीब अमेठी मार्ग पर चमरौधा पुल के पास से पूरेवंशी होते ही गायघाट जाने वाली सड़क पर रामगढ़ी गांव के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर दोनों के मोबाइल और तीन हजार रुपये लूट लिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी (आईपीएस) प्रशांत राज हुड्डा के साथ ही अंतू और नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस पीड़ितों से पूछताछ के बाद उ...