गाज़ियाबाद, जून 7 -- - दुकान पर चूड़ी खरीदने गई थी महिला लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र के खड़खड़ी गांव स्थित दुकान में 29 मई को चूड़ी खरीदने गई महिला को झांसा देकर बाइक सवार दो लड़कों ने चेन ठग ली। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से फरार हो गये। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सरिता नुसरताबाद खड़खड़ी गांव में रहती है। उन्होंने बताया कि वह गांव स्थित दुकान में चूड़ी खरीदने गई थी। जब वह दुकान पर सामान देख रही थी, तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे। दोनों महिला से बात करने लगे, इस दौरान एक युवक ने महिला से डिजाइन देखने के लिए चेन मांगी। महिला द्वारा चेन उतारकर दिए जाने पर दोनों युवक महिला को अपनी बातों में फंसा कर फरार हो गए। युवकों के जाने के बाद महिला ने उनकी तलाश की, लेकिन दोनों नहीं मिले। महिला ने बताया कि पहले मामले की शि...