दरभंगा, सितम्बर 14 -- बिरौल। थाना क्षेत्र के सहसराम गांव में शनिवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। घटना दोपहर करीब दो बजे की है। जख्मी युवक की पहचान गांव के ही रामललित चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र राजा चौधरी के रूप में हुई है। जख्मी के साथ इलाज कराने पहुंची युवक की मां लक्ष्मी देवी ने बताया कि मेरा बेटा अपने चाचा मधेश्वर चौधरी के दरवाजे पर गांव के अन्य युवकों के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान एक बाइक सवार दो बदमाश दरवाजे के नीचे पहुंचकर फायरिंग करने लगे। जब तक मेरा पुत्र कुछ समझ पाता तब तक बाइक सवार बदमाश मेरे बेटे को एक गोली बाएं पैर में मारकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि दो राउंड ...