मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- तुरकौलिया, निसं। मोतिहारी - छपवा एनएच 28 पर सेमरा अस्पताल चौक के समीप शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास के ध्रुव सिंह का पुत्र राजन कुमार सिंह (29) था, जो ट्रक का चालक था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपनी बाइक से राजन झखिया की ओर से देर शाम में अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सेमरा अस्पताल चौक के आगे उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गयी। इसी बीच पीछे से एक बड़ी गाड़ी आकर उनके सिर को कुचलते हुए फरार हो गयी। जिससे उनकी मौत घटना स्थल. पर ही हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को सड़क पर देखकर डायल 112 पुलिस टीम को सूचना दी। मौके पर डायल 112 टीम आकर मृत युवक को सदर अस्पताल ले गयी। राजन घर का कमाऊ संतान था, जो ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। पुलिस ...