जौनपुर, नवम्बर 17 -- बरसठी(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव के पास सवारियों से भरी बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे असंतुलित होकर पटरी के नीचे खाईं में चली गई। संयोग अच्छा रहा कि बस पेड़ के सहारे पलटने से बच गयी। उसमें बैठे सभी यात्री सुरक्षित है। घटना के बाद वहां अफ़रा तफरी मच गयी सभी सवारी जल्दी जल्दी बस से बाहर निकल गए। बाबतपुर से बाया जमालापुर बंधवा मार्ग पर यात्री सुविधाओं के लिए प्राइवेट बस का संचालन होता है। बस में करीब 30 सवारी बैठाकर सुबह 10 बजे बंधवा के लिए चला। बस जैसे ही गनेशपुर (भन्नौर) के पास पहुंची बाइक पर चार लोग सवार होने के कारण असन्तुलित होकर सड़क के बीच आ गयी। तेज रफ्तार बस चालक बाइक सवार को बचाने के लिए बस को अपने बाएं तरफ घुमा दिया, बस की रफ्तार तेज होने के कारण असन्तुलित हो गया और बस सड़क किनारे...