रुद्रपुर, सितम्बर 23 -- किच्छा। एनएच- 74 पर सड़क हादसे में हुई बाइक सवार की मौत मामले में बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सौरभ राय पुत्र शंकर राय निवासी ग्राम बरा ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 16 सितबंर को उसके पिता शंकर बाइक पर सवार होकर घर से दुकान जा रहे थे। इस दौरान किच्छा- सितारगंज फोरलेन पर किच्छा की ओर से आ रहे बाइक सवार ने उसके पिता को टक्कर मार दी। हादसे में उसके पिता की मौत हो गई थी। किच्छा कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...