बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत के मामले में नरैनी थाने की पुलिस ने कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। छतरपुर जिले के पचबरा गांव निवासी राजू प्रसाद ने बताया कि 23 अक्टूबर को शाम वह बाइक पर 22 वर्षीय भतीजे राजेश के साथ कैथीगंज से करतल जा रहे थे। करतल के पास रावण पहड़िया के पास बाथरूम करने के लिए रुके। भतीजा किनारे बाइक पर बैठा था। तभी सामने से आए कार चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इलाज के दौरान भतीजे की कानपुर में मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उधर, गिरवां थाने के गढ़ी चांदपुर निवासी लड़कूराम ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 15 अक्टूबर को उसका लड़का नोखेलाल मजूदूरी कर अमरजीत निवासी सैमरा (तिंदवारी के साथ घर आ रहा था। दुरेड़...