गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में 15 दिसंबर को सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत के मामले में केस दर्ज किया गया। गांव काजीपुरा निवासी अर्जुन ने 20 दिसंबर को दी शिकायत में बताया कि 15 दिसंबर को उनके पिता निर्देश कुमार बाइक से नोएडा से गाजियाबाद आ रहे थे। एनएच-नौ पर पिकअप चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे उनके पिता की बााइक उसमें जा घुसी। उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य का कहना है कि चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...