सहरसा, जुलाई 14 -- सलखुआ, एक संवाददाता। पवित्र माह सावन शुरू होते ही पहली सोमवारी को बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक को लेकर शिव भक्तों में उत्साह चरम पर है। वहीं रविवार सुबह से ही गेरुआ वस्त्र धारण कर शिवभक्तों की टोली कोपरिया स्टेशन से ट्रैन पकड़कर मुंगेर जलभोजी को रवाना हुई। वहीं दर्ज़नो बाइक सवार कांवरियों का जत्था सलखुआ प्रखंड के माठा से हर हर महादेव का जयकारा लगाते मुंगेर के छर्रापट्टी जलभोजी को रवाना हुए। कांवरियों ने बताया कि 4 बजे संध्या ही छर्रापट्टी से जलभोजी कर मानसी, धमारा के रास्ते कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर होते बलवाहाट के काठों स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध मटेश्वरधाम में सोमवार सुबह बाबा को जलाभिषेक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...