समस्तीपुर, जनवरी 14 -- हसनपुर। हसनपुर बिथान पथ के मेदो चौक शंकरपुर के बीच बाइक सवार अपराधियों ने राहगीर के बाइक रोक कर मारपीट कर 17 हजार रुपए लूट ली। इस संबंध में राहगीर रोसड़ा बड़ी दुर्गा स्थान मिर्जापुर रोड निवासी दिव्यांशु कुमार सिंह ने पुलिस को सूचना दी। दिव्यांशु ने बताया कि वे बिथान से हसनपुर की ओर लौट रहे थे। इसी क्रम में 01 बजे कर 05 मिनट में बाइक सवार दो अपराधियों ने रूकने का इशारा किया। घेर लिया। मारपीट की। 17 हजार 200 रूपए लूट लिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...