मिर्जापुर, दिसम्बर 18 -- हलिया (मिर्जापुर)। हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव में रिश्तेदारी से लौट रहा बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। स्थानीय थाना क्षेत्र के हर्रा गांव निवासी रवि शंकर (21) बुधवार को अपने फूफा सोनगढ़ा गांव निवासी अशोक के घर गया था। वह देर शाम वापस लौट रहा था। जैसे ही सोनगढ़ा गांव में रज्जू के घर के पास पहुंचे कि अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार चल रहा है हालात सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...