सीवान, जनवरी 22 -- पचरुखी, एक संवाददाता। छपरा-सीवान मुख्यमार्ग पर थाने के जसौली गांव के समीप बुधवार की दोपहर तीन बाइक सवारों के आपस में टकराने से तीनों के चालक जख्मी हो गए। जिसमें एक बाइक चालक को गंभीर चोट लगी है। दुर्घटना कि सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से दो जख्मी चालकों को किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। जबकि गंभीर रूप से जख्मी तीसरे बाइक के चालक को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी आदित्य कुमार सीवान से अपना जरूरी कार्य निपटाकर अपने घर एकमा लौट रहा था। इसी बीच जसौली गांव के समीप उसके बाइक में पीछे से सिलसिलेवार तेज गति दो अन्य बाइक ...