देवघर, दिसम्बर 19 -- मधुपुर। चेतनारी से अपने घर बरसतिया गांव जा रहे 30 वर्षीय बादल मरांडी की बाइक सहित पुलिया में गिरने से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बादल की बाइक पुलिया के पास अचानक अनियंत्रित हो गयी, जिससे वह बाइक समेत पुलिया में गिर गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने बादल मरांडी को अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया। वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...