लखीसराय, जनवरी 17 -- लखीसराय। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार को किऊल थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव से 10 लीटर देसी शराब के साथ बाइक समेत एक शराब तस्कर एवं अलग-अलग थाना क्षेत्र से 12 शराबी को गिरफ्तार किया। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के रंजन कुमार को शराब तस्करी एवं मो असलम, मो आजाद, सुधीर कुमार, विपिन कुमार मो सरफराज, टुनटुन यादव उर्फ विमल यादव, पवन कुमार, संजय यादव, मो नौशाद, पृथ्वी कुमार, अमन कुमार एवं रोहित कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...