हरदोई, नवम्बर 8 -- बेहटागोकुल। लखनऊ-पलिया नेशनल हाईवे पर बेहटा गोकुल बाईपास के पास एक बाइक दुर्घटना में साले की मौत हो गई, जबकि उसका बहनोई घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। ग्राम पंडित पुरवा निवासी 35 वर्षीय मुजीब अपने बहनोई अरशद खान निवासी ग्राम ककरघटा थाना शाहबाद के साथ शुक्रवार रात करीब आठ बजे बाइक से गांव जा रहे थे। बताया गया कि रास्ते पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की तेज रोशनी के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में मुजीब के सिर में गंभीर चोट आई। वहीं, अरशद खान को हल्की चोटें आईं। मौके पर पहुंची बेहटा गोकुल थाना पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोडरपुर भेजा। वहां डॉक्टरों ने मुजीब को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, मृतक मुजीब अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उनकी सात बहनें...