देवघर, दिसम्बर 20 -- पालोजोरी। पालोजोरी व खागा थाना क्षेत्र में इन दिनों कोयले का अवैध कारोबार जोरों पर है। हालांकि इन दोनों थाना क्षेत्र में कहीं भी कोयला डिपो संचालित नहीं है, बावजूद कोयले के अवैध कारोबार को सुनियोजित तरीके से बाइक व साइकिल के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। प्रत्येक दिन अहले सुबह 4 बजे से लेकर 11 बजे दिन तक पालोजोरी-दुमका मुख्य मार्ग पर बाइक पर अवैध कोयला लादकर जहां अवैध रूप से कोयला को विभिन्न ईंट भट्ठों में खपाया जा रहा है। वहीं 200 से ज्यादा साइकिलों में भी कोयला लादकर गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है। एक बाइक में जहां 3 से 4 क्विंटल चोरी की कोयला लोड की जाती है, वहीं साइकिल में 5 से 7 क्विंटल चोरी का कोयला लोड किया जाता है। आश्चर्य यह है कि चोरी व अवैध कोयला लोड कर साइकिल व बाइक वाले खागा व पालोजोरी थाना के सामने...