समस्तीपुर, अगस्त 31 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी - पटोरी सड़क पर शनिवार की शाम टोटो एवं बाइक की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गई। हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया की उक्त टोटो चालक बिना हाथ दिए हीं सड़क पर से गाड़ी मोड़ रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक टोटो मोड़ते हुए देखकर अनियंत्रित हो गया और टोटो से जा टकराया। वहीं टोटो और बाइक सवार दोनों सड़क पर पलट गया। टोटो और बाइक की टक्कर की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी सी मच गई। स्थानीय लोगों ने पहुंचकर टोटो एवं बाइक सवार को सड़क पर से उठाकर सड़क किनारे किया तब स्थिति सामान्य हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...