देवरिया, दिसम्बर 14 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। कंचनपुर - पथरदेवा मार्ग पर कंचनपुर गांव के समीप ऑटो व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार समेत चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए तरकुलवा सीएचसी पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर देखकर मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया गया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी विनीत तिवारी (30) पुत्र अवधेश तिवारी बाइक से पथरदेवा की तरफ जा रहे थे, अभी वह थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के सामने पहुंचे थे कि सामने से आ रही सवारी भरी ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में विनीत समेत ऑटो में बैठे बिहार के रहने वाले फखरुद्दीन अली व दो अन्य लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने घायलों को आनन- फानन में इलाज के लिए सीएचसी तरकुलव...