महाराजगंज, नवम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एआईएमआईएम पार्टी के बिहार में पांच सीट जीतने पर नौतनवा विधानसभा प्रभारी सर्वेश गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ बाइक रैली निकालकर लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। सर्वेश गौतम एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बरवाभोज कार्यालय से जयहिंद चौराहा,अस्पताल चौराहा, घंटाघर चौक, रेलवे स्टेशन चौराहा तक बाइक रैली निकालकर लोगों को मिठाई खिलाई और ढोल नगाड़े बजाकर एक दूसरे को मुबारकबाद दिया। इस दौरान डॉ. अब्दुल करीम, जावेद अली, तौफीक, ताल्हा, सफीक, मोहम्मद रियाज अहमद, माजिद अली एवं दीपक आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...