अल्मोड़ा, जुलाई 9 -- एसएसजे परिसर स्थित माल रोड में मंगलवार रात एक बाइक रपट गई। इससे बाइक सवार युवक को गहरी चोट आ गई। आवाजाही कर रहे लोगों ने बताया कि रात करीब आठ बजे संदीप नाम का युवक हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आ रहा था। कॉलेज गेट के पास एकाएक उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया। इससे वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया। युवक के हाथ और पैर में गहरी चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...