संभल, नवम्बर 15 -- चंदौसी-बहजोई रोड स्थित गांव आटा मॉल के पास बहजोई की ओर से आ रही बाइक को टेंपो ने रोडवेज बस को ओवरटेक करते हुए सामने से टक्कर मार दी। जिसमें मामा-भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से चंदौसी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना बहजोई के गांव श्रीनगर कनेटा निवासी सूरज पुत्र जीराज शुक्रवार की दोपहर अपनी मां मंजू और अपनी दो वर्ष की भाजी नंदिनी के साथ चंदौसी तहसील में किसी काम से बाइक से आ रहा था। जैसे ही वह आटा गांव मॉल के पास पहुंचा तो चंदौसी के ओर से जा रहे टेंपो ने रोडवेज बस को ओवरटेक करते हुए सामने से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मामा भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से चंदौसी सीएचसी में भर्ती कराया गया l जहां प्राथमिक उपचार के ...