बस्ती, जून 19 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र के पचपेड़वा चौराहे पर कार से खड़ी बाइक में ठोकर मारने के बाद रौब झाड़ने का मामला सामने आया है। आरोप सोनहा थाने के चौकी प्रभारी रितेश कुमार सिंह पर है। हादसे में दो लोग घायल हुए थे। 27 मई को हुए सड़क हादसे में पुलिस ने 11 जून को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौर थानाक्षेत्र के बढ़या गांव निवासी लाटबक्श सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि गत 27 मई की सुबह करीब पौने आठ बजे वह अपने पुत्र दिव्यांश को बाइक से बैठाकर घर के तरफ जा रहा था। पैकोलिया थानाक्षेत्र के पचपेड़वा चौराहे पर बाइक को रोक किनारे खड़ी कर किसी परिचित व्यक्ति से बात कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पुलिस चौकी प्रभारी असनहरा रितेश सिंह तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए आए और जान से मारने क...