बिजनौर, सितम्बर 9 -- नूरपुर। धामपुर चैराहे पर एक युवक द्वारा स्कूटी से टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मारपीट की मारपीट में बाइक सवार के कान में गंभीर चोट आयी। रविवार को गांव मोरना निवासी मनोज कुमार शेखावत पुत्र देवेन्द्र सिंह कि वह रविवार दुपहर को नूरपुर से अपने बच्चे की दवाई लेकर आरहा था। धामपुर चौराहा पार करते समय सामने से इमरान नाम के व्यक्ति ने अपनी स्कूटी से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। विरोध व्यक्त करने पर उसने अपने दो तीन साथियो को बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी।मारपीट से मनोज के कान में अंधरूनी चोट बताते हुए मेडिकल परिक्षण कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...