मिर्जापुर, मई 31 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हसौली गांव के पास शुक्रवार की शाम अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली बाइक सवार को टक्कर मारते हुए मिठाई की दुकान में घुस गया। हादसे में दुकानदार व मौजूद लोग बाल बाल बच गए। ग्रामीणों ने चालक की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। जिगना निवासी ट्रैक्टर ट्राली चालक ओड़ी गांव से आ रहा था। चालक ट्रैक्टर लेकर जैसे ही हसौली गांव के पास पहुंचा। तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार भाईपुर खुर्द निवासी 32 वर्षीय राधेश्याम बियार को टक्कर मारते हुए मिठाई की दुकान में घुस गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से धधकती भट्ठी क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान की भट्ठी पर समोसा बना रहे करजी निवासी दुकान संचालक हरिशंकर, दीपक व जिग्गन बाल-बाल बच गए। कढ़ाई में रखा तेल भी नीचे गिर गया। दुर्घटना के बाद जु...