भभुआ, जनवरी 22 -- पुलिस ने भभुआ-भगवानपुर पथ के कई प्रतिष्ठानों के वीडियो फुटेज को खंघाला एसडीपीओ ने की स्थल की जांच और पूछताछ, पुलिस कर रही है छापेमारी (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खिरी बाजार में बुधवार की सरेशाम मोटर साइकिल मिस्त्री की गोली मार की गई हत्या मामले में गुरुवार को भगवानपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह मुकदमा मृतक 18 वर्षीय सुशील कुमार के पिता चांद थाना क्षेत्र के करवंदिया निवासी रघुवंश चौरसिया ने दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने दो अज्ञात लोगों पर गोली मारकर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि सुशील बुधवार की रात 7:52 बजे अपनी बैट्री दुकान से बाहर खड़ी बाइक पर बैठा था। इसी दौरान दक्षिण की ओर से बाइक पर दो अज्ञात बदमाश आए और मोटरसाइकिल खड़ी कर उसे गोली मारकर भभुआ की ओर भाग गए...