रामपुर, सितम्बर 16 -- मिलक। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनेली उत्तरी का मझरा करनैलगंज निवासी जसवीर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि वह मोटरसाइकिल से अपनी मां प्रेमवती के साथ गांव जा रहा था।इसी दौरान गांव निवासी श्याम,राजीव और हरजीत से गांव पहुंचने पर बाइक बचाने को लेकर विवाद हो गया।आरोप है कि आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज किया और मारना पीटना शुरू कर दिया। आरोपी श्याम ने ईंट का अद्धे से हमला कर उनकी मां का सर फोड़ दिया।जिससे उनकी मां के गंभीर चोट आई है।आरोप है कि विवाद को देख मौके पर ग्रामीणों को इकट्ठा देख तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए और करवाई न करने की धमकी दे रहे थे।पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...