बिजनौर, जनवरी 22 -- बिजनौर। थाना स्योहारा क्षेत्र में कांठ से स्योहारा लौट रहे दो युवकों की बाइक अचानक फिसल गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। मुरादाबाद के मोहल्ला फकीरचंद, कांठ निवासी 28 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र सुरेशचंद्र स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव झिल्ला आया था। वहां से वह बालेश कुमार के साथ बाइक से कांठ लौट रहा था। बताया गया कि सहसपुर के पास तिराहे पर अचानक बाइक फिसल गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे में बालेश कुमार को गंभीर चोटें आईं, जबकि दिनेश भी घायल हो गया। दोनों को सीएचसी स्योहारा पहुंचाया गया, जहां दिनेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...