कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर, संवाददाता। बिधनू में शनिवार रात को बाइक फिसलने से भांजा नहर में और मामा सड़क पर गिर गया। हादसे में भांजे की मौत हो गई, जबकि मामा गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाला। बिधनू के मंझावन निवासी 22 वर्षीय अमन शटरिंग का काम करता था। परिवार में पत्नी प्रिया और एक बेटा वेदांश है। छोटे भाई अमित ने बताया कि शनिवार को अमन बाइक से कानपुर देहात के अकबरपुर में रहने वाले मामा के घर गया था। वहां से मामा छिद्दो के साथ बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में बिधनू नहर के पास सड़क पर कीचड़ होने के कारण बाइक फिसल गई। इस दौरान अमन की नहर में गिरने से मौत हो गई। मामा घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। बिधनू थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि बाइक फिसलने की वजह से हादसा हु...