रुडकी, जुलाई 13 -- हाईवे पर रविवार दोपहर को बाइक पिसलने से जल लेकर जा रहा कांवड़ियां और उनकी पत्नी घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तुरंत उसे उपचार दिया और अपने गंतव्य की ओर रवाना किया। दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली निवासी एक कांवड़िया बाइक पर अपनी पत्नी के साथ गंगाजल लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था। ढंडेरी ख्वाजीपुर में उसकी बाइक पिसल गई। इससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा गिरा। इसी बीच हाईवे पर गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची। गश्त के लिए निकले एसपी स्वप्न किशोर सिंह भी मौके पर रुक गए। एसपी स्वप्न किशोर सिंह और कांस्टेबल प्रवीण ने घायल कांवड़िए की मरहम पट्टी की करवाई। इसके बाद उन्हें गंतव्य की ओर रवाना कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...