मेरठ, जून 7 -- बकरीद पर परतापुर 60 फुटा रोड पर बाइक सवार तीन युवक स्टंटबाजी कर रहे थे। इनकी चपेट में आने से कई पैदल लोग बाल-बाल बचे। बाइक सवार जैसे ही हाईवे पर पहुंचे तो उनकी बाइक बोलेरो से टकरा गई जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि तीनों युवक नशे में धुत थे। इनमें से एक युवक ने तीनों के नाम इरशाद, मुस्तकीम व जुनैद बताया। वहीं, परतापुर तिराहे पर शनिवार को यातायात अधिक रहा तथा और स्ंटटबाजों की संख्या भी अधिक रही। परतापुर तिराहे पर स्टंटबाज अपनी मनमानी करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...