देवरिया, अगस्त 27 -- सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में बाइक पर लिफ्ट देकर दो युवकों द्वारा एक दलित युवती से सोमवार की रात सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद एसपी विक्रांत वीर ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी युवती की मौसी बिहार में रहती है। सोमवार की रात तकरीबन आठ बजे वह अपने घर से मौसी के घर जाने के लिए निकली। इस बीच रास्ते में गढ़वा मिश्र निवासी टिंकू यादव व धनौती राय निवासी सतीश यादव उससे मिल गए। दोनों बाइक से थे। दोनों ने बाइक पर लिफ्ट देकर उसे उसके मौसी के घर पहुंचाने का भरोसा दिया। दोनों युवती को बाइक पर बैठाकर धनौती राय गांव के पास पहुंचे तो एक सूनसान मकान ...