अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शहर कोतवाली क्षेत्र के ऊपरकोट पर गुरुवार की रात बाइक पर बैठने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। तभी हमलावरों ने दो युवकों पर चाकू व तमंचे की बट से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। भुजपुरा स्थित आशिक अली रोड निवासी इबाद गाजी गुरुवार की सुबह अपने दोस्त फैसल के साथ ऊपरकोट पर कचौड़ी खाने गया था। वहां एक किशोर से विवाद हो गया। तब राहगीरों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। रात को फिर से इबाद गाजी अपने दोस्त के साथ पहंुच गया। दुकान से पापे खरीद रहा था। आरोप है कि तभी दो किशोर बाइक पर आकर बैठ गए। इबाज गाजी ने बाइक से हटने के लिए कहा,इस पर दोनों पक्षों में बहस को गई। आरोप है कि तभी आरोपी पक्ष ने फोन कर अपने साथियो...