जमुई, जनवरी 6 -- चकाई ,निज प्रतिनिधि चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग में बैजा गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल चल रही महिला को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला समेत बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घायल युवक सोहराय पर्व का निमंत्रण देकर चतरो से वापस चकाई की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान बैजा गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रही महिला को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार और महिला दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों में बाइक सवार बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी सुन्दर किस्कू और गोविन्द मरांडी एवं चिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगरायडीह निवासी सुहाना खातून शामिल बताए जाते हैं । घटना की सूचना पाकर चिहरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफर...