कानपुर, दिसम्बर 24 -- बाइक ने पैदल लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत पुखरायां, संवाददाता। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के डींघ व देवीपुर के बीच बाइक अनियंत्रित होकर पैदल जा रहे दो लोगों से भिड़ गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को देवीपुर सीएचसी लाया गया। यहां डाक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। थाना बरौर के कैलई गांव निवासी पैंतीस साल के इमरानअपने साथ गांव के इशाक, मुमताज को लेकर भोगनीपुर की ओर आ रहे थे। डींघ व देवीपुर गांव के बीच बाइक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बाइक पैदल जा रहे मीनापुर निवासी प्रेमनरायण संखवार व थाना मंगलपुर के जिगना गांव निवासी छोटे शंकर से टकरा गई, जिससे चारों घायल हो गए। चारों को उपचार के लिए देवीपुर सीएचसी भिजवाया गया। यहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा अधीक्षक डा. विकास ने इमरान को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुल...