दुमका, अक्टूबर 12 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा के एक चाय दुकान के सामने तेज रफ्तार केटीएम बाइक सवार ने सड़क के किनारे खड़े एक युवक को जोरदार ठोकर मारी। बाइक सवार युवक क्रिस्टो मुर्मू गोपालपुर के शिकारीपाड़ा बाजार से अपने घर गोपालपुर की ओर जा रहा था। सड़क किनारे स्थित चाय दुकान में हर रोज की तरह आज भी काफी संख्या में सड़क किनारे भीड़ खड़ी थी, इसमें एक व्यक्ति सड़क किनारे होने के कारण बाइक दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना में खाड़ुकदमा के मुबारक अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक चालक सहित दोनों गंभीर रूप से जख्मी है। मुबारक अंसारी को मसीही अस्पताल मोहल पहाड़ी ले जाया गया है, जबकि क्रिस्टो मुर्मू का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...