दिल्ली, जून 18 -- कर्नाटक में हाईकोर्ट के एक फैसले और राज्य सरकार के रवैए की वजह से लाखों लोगों की जिंदगी पटरी से उतर गई है.अदालत ने पूरे राज्य में बाइक टैक्सी पर पाबंदी लगा दी है.इसका असर लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर पड़ा है.दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु में ही करीब एक लाख लोग बाइक टैक्सी चला कर अपनी रोजी-रोटी कमाते थे.छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह सेवा काफी मुफीद थी.एक तरफ यह सस्ती थी तो दूसरी तरफ ट्रैफिक जाम के लिए कुख्यात महानगर में कुछ हद तक राहत देने वाली.कई छात्र और छोटी-मोटी नौकरी करने वाले लोग भी पार्ट टाइम काम कर इसके जरिए कुछ पैसा कमा लेते थे.अब उनके सामने असमंजस की स्थिति है.दूसरी ओर, इस सेवा का इस्तेमाल करने वाले लोगों का खर्च भी दोगुना तक बढ़ गया है.बाइक टैक्सी वालों की कमाई बंददिल्ली समेत देश के ...