नोएडा, दिसम्बर 28 -- निजी अस्पताल में पीड़िता का इलाज चल रहा हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। बाइक टैक्सी चालक के लापरवाही से वाहन चलाने से पीछे बैठी महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसने आरोपी चालक के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है। दिल्ली के शंकरपुर की रहने वाली रोजिया ने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर को उन्होंने ऐप से नोएडा जाने के लिए बाइक टैक्सी बुक की। उन्हें शकरपुर से मायावती पार्क तक जाना था। सुबह नौ बजकर नौ मिनट पर वह पार्क के गेट नंबर दो के पास पहुंची, तभी दिल्ली नोएडा एक्सप्रेसवे पर बिना संकेत दिए बाइक टैक्सी चालक ने यू-टर्न ले लिया। पीछे से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रोजिया गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद आरोपी बाइक टैक्...