फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- थाना दक्षिण क्षेत्र में एक युवक की बाइक साइकिल से टकराने पर विवाद हो गया। साइकिल सवार ने अपने साथियों की मदद से युवक को पीटा व जान से मारने की धमकी दी। थाना दक्षिण के नेहरू नगर सुहाग नगर निवासी राधे अपनी बाइक से काम पर जा रहा था। तहसील रोड पर बांसुरी कारखाने पर उसकी बाइक कान्हा उर्फ बृज किशोर निवासी बोधाश्रम की साइकिल से टकरा गई। इस बात पर विवाद हो गया। बृज किशोर ने अपने दोस्त मुरली नगर निवासी विजय, नगला भदान निवासी अशोक श्रीवास्तव एवं रेहना निवासी अभिषेक ने राधे को गाली देते हए मारपीट शुरू कर दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। राधे के भाई गुलाब सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...