पीलीभीत, सितम्बर 18 -- अमरिया। थाना अमरिया क्षेत्र के कस्बा अमरिया निवासी अयान पुत्र इरशाद अली ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया की 16 सितंबर को शाम चार बजे नहर पुल के पास बाइक आपस में टच हो जाने को लेकर फैज पुत्र जहीर अहमद निवासी कस्बा अमरिया ने गाली गलौज की। उस समय आसपास के लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया और वह अपने घर चला आया। उसी दिन शाम 6 बजे वह अपने घर के बाहर बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। तभी फैज अपने साथी कमल,अयान, आतिफ, विमल,विक्की और राजू के साथ वहां आ गया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह एकत्र होकर उसको बचाया। इसके बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...