बस्ती, सितम्बर 3 -- दुबौलिया। रामजानकी मार्ग पर थानाक्षेत्र के शुकुलपुरा बाजार में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक अपनी बाइक सड़क किनारे पटरी पर खड़ा करके भाग खड़ा हुआ। कार में मौजूद लोग उसे पकड़ने की काफी कोशिश करते रहे, लेकिन युवक हाथ नहीं लगा। दुबौलिया प्रभारी निरीक्षक केके साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर करीब 20 मिनट तक बाजार व आसपास की में झाडियों में तलाश करते रहे, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। स्थानीय लोगों के अनुसार एक सफेद रंग की कार में सवार कुछ लोग बाइक सवार युवक का पीछा कर रहे थे। लोगों ने कद-काठी से अनुमान लगाया कि पुलिस वाले थे। शुकुलपुरा बाजार में ओवरटेक करके बाइक के आगे कार रोक दिए, लेकिन युवक को पकड़ नहीं सके। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...