मऊ, दिसम्बर 31 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बनियापार गांव के दुर्गा मंदिर के सामने से विगत रविवार को एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई थी। बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस की तहरीर के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। कोतवाली क्षेत्र के खैराबाद नाजो पट्टी निवासी सत्येंद्र विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरा लड़का शिवम विश्वकर्मा बाइक से बनियापार दुर्गा मंदिर के पास किसी काम से गया था। काम समाप्त करने के बाद जब वह वापस आने के लिए निकला तो बाइक मौके से गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद कुछ पता नहीं चला। अगल-बगल लगे दुकानो में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया तो सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी की घटना कैद हो गई थी। मंगलवार को पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस...