बरेली, जून 18 -- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई बाइकों के अलग-अलग पार्ट बेचते थे चोर फरीदपुर, संवाददाता। फरीदपुर पुलिस ने बुधवार को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश बाइकों के इंजन और चेचिस नंबर मिटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें बेच देते थे। पुलिस ने उनके पास से छह चोरी की बाइकें बरामद की हैं। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की बदमाश चोरी की बाइकों के साथ रेशम बाग के निकट हाइवे के किनारे खड़े हैं। पुलिस की टीम ने तीन बदमाशों को घेराबंदी करके दबोच लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम सुहैल पुत्र वली उल्ला निवासी मोहल्ला भूरे खां गौटिया फरीदपुर, इमरान पुत्र अशरफ निवासी मोहल्ला भूरे खां गौटिया फरीदपुर, अयान पुत्र आले हसन निवासी नई बस्ती बिनावर बदायूं बताया...